ऊर्जा मंत्री ने प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन पर कहा- बिजली ग्राहकों से संवाद जरूरी

    Loading

    नागपुर. ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि बिजली विकास का इंजन है. बिजली कंपनी को बचाना हमारा कर्तव्य है. बिजली ग्राहकों के साथ उत्तम संवाद रखा जाना चाहिए. जो ग्राहक बिल जमा करते हैं उनका सम्मान किया जाना चाहिए. ग्राहकों के साथ संवादात्मक उपक्रम के लिए संगठन आगे आएं.

    वे महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय विद्युत कर्मचारी संघठन के कामगार प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. संगठन का डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कामगार प्रशिक्षण केंद्र व नये सभागृह का उद्घाटन राऊत के हाथों किया गया. इस दौरान स्वतंत्र मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संघठन के मुख्य सलाहकार जे.एस. पाटिल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन.बी. जारोंडे, कार्याध्यक्ष एस.के. हनवते, महासचिव प्रेमानंद मौर्य, वाई.के. कांबले, संगठन अध्यक्ष डॉ. संजय घोडके उपस्थित थे. 

    नई तकनीक विकसित करें

    राऊत ने कहा कि बिजली कंपनी के अधिकारी व कमचारी गुणवत्ता व स्किल्ड के संदर्भ में समझौता न करें. प्रशिक्षण केन्द्र स्टेट ऑफ आर्ट तत्व पर बनाएं. देश के कौशल्य विकास संबंधी विशेषज्ञ संस्थाओं से करार करें. नई-नई तकनीक विकसित करें. दैनिक कामकाज में सुधार करें ताकि किसी तरह की दुर्घटना आदि को कम किया जा सके.

    कार्यक्रम में सूत्रधारी कंपनी के सलाहकार उत्तम झाल्टे, महापारेषण के संचालक संचालन अनिल कोलप, सुगत गमरे, महावितरण नागपुर परिक्षेत्र प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, बंडू वासनिक, महापारेषण मुख्य अभियंता सतीश अणे, महेंद्र वालके, मधुसूदन मराठे, हेमराज ढोके, राजेश घाटोल भी उपस्थित थे. सफलतार्थ एन. बी. जारोंडे, निशा चौधरी, कांबले, सी.एस. जनबदकर, निलेश गजभिये, ए.के. मेहरे, बंडू शंभरकर, अंदाज वाघमारे, सुशांत शृंगारे ने सहकार्य किया.