Fraud
फ़ाइल फोटो

Loading

नागपुर. अजनी थाना क्षेत्र में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर महिला से 15,45,015 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार महिला को 1 जनवरी 2022 को मोबाइल नंबर 7045767539 से वाट्सएप मैसेज आया जिसमें क्रिप्टो करेंसी में निवेश के तरीके आदि के बारे में बताया गया था.

लगातार मिल रहीं जानकारियों के झांसे में आकर महिला ने निवेश की इच्छा जताई. उन्हें वाट्सएप पर http://btrlexchange.com/signup?r_id=BT2324 लिंक भेजा. फिर www.btrlexchange.com http://coinswift.exchange/signing, इन वेब पेज पर एकाउंट ओपन करके क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया गया.

झांसे में आकर महिला ने 22 सितंबर 2023 तक धीरे-धीरे 15,45,015 रुपये कर दिये लेकिन कोई लाभांश नहीं दिया गया. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने साइबर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.