Technical fault in EVM machines at 25 places in Chhatrapati Sambhajinagar
छत्रपति संभाजीनगर में 25 जगहों पर EVM मशीन खराब (फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. मनपा के साथ-साथ राज्य में विधानसभा चुनाव के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा का दौर अभी थमा नहीं था कि शनिवार को ईवीएम आने की खबर जोर पड़क ली. जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश से शनिवार को 6 कंटेनरों में ईवीएम नागपुर लाई गई हैं. इन मशीनों को हिंगणा के वखार महामंडल के गोदाम में रखी गई है. इसकी भनक लोगों को नहीं लगने दी गई, जिससे चर्चा और गर्म है.

इस बीच जानकारों की मानें तो जिलाधिकारी इटनकर भी गोदाम पहुंचे और ईवीएम रखे जाने की व्यवस्था का जायजा लिया. बहुत ही गुपचुप तरीके से इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. कानों कान किसी को भनक नहीं लगने दी जा रही है. एक-एक कंटेनर में हजारों की संख्या में ईवीएम हैं. इन्हें बड़े-बड़े ट्रक में रखकर लाया गया है.

जानकारों का कहना है कि राज्य में चुनाव की आहट के बीच ईवीएम का आना इस बात का इशारा कर रहा है कि चुनाव जल्द होंगे. प्रशासन अभी से इसकी तैयारी करने लगा है. यही कारण है कि गोदामों में ईवीएम पहुंचने लगी हैं. यह पहला खेप है. इसके बाद और भी ईवीएम आने की जानकारी है.