Mumbai Murder
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

नागपुर. कोंढाली के डबल मर्डर केस में मृतक निरालाकुमार जयप्रकाश सिंह (43) का शव ढूंढने के लिए ग्रामीण पुलिस युद्ध स्तर पर जुटी हुई थी. बुधवार की शाम निराला का शव आर्वी में नदी के किनारे मिला. शव को वर्धा में ही रखा गया है. इस बीच यह जानकारी मिली कि ओमकार एक बाबा के नाम पर लेन-देन करने का झांसा देता था. ठगी करके ही ओमकार अय्याशी का जीवन गुजार रहा था.

सिर पर कई लोगों का कर्ज होने के कारण उसने हत्या की प्लानिंग कर व्यापारियों को फांसने का काम शुरू किया. बजरंग दल से निष्कासित किए गए विशाल पुंज के जरिए ही उसने निराला को फंसाया था. दोनों ने निराला से 4-5 बार मुलाकात की. उसने निराला को बताया था कि एक संत बाबा के पास बड़े पैमाने पर नकद है. उन्हें यह रकम वाइट करनी है.

निराला के सामने ही वह बाबा को फोन लगाकर बात करता था. पहले बाबा ने उसे डेढ़ करोड़ के बदले 2 करोड़ देने की बात कही थी. ओमकार ने निराला को करीबी बताते हुए बाबा से रकम बढ़ाने को कहा. काफी चर्चा के बाद 2.80 करोड़ रुपये देने का तय हुआ था. गुरुवार को कोंढाली पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाएगी.