Mumbai Murder
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. यशोधरानगर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में खैरी, ओल्ड कामठी निवासी रवि मनोहर धांडे (35) के हत्या के मामले में आरोपियों को कोर्ट ने 5 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. आरोपियों में रवि के ही दोस्त खैरी निवासी शेख अल्फाज उर्फ सूरज शेख जलील शेख (22) और पीली नदी, कामठी निवासी संजय शालिकराम मते शामिल है.

    आरोप है कि ईंट भट्टे पर काम करने वाले सूरज और रवि काम खत्म होने के बाद शराब पी रहे थे. इस दौरान संजय भी उनके साथ शराब पी रहा था. किसी बात पर विवाद होने पर सूरज ने रवि के चेहरे और सिर पर ईंट दे मारी जिससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद सूरज और संजय ने रवि को बाइक पर बैठाकर घूमने निकले लेकिन उन्होंने रवि को भिलगांव ग्राम पंचायत के समीप स्थित हनुमान मंदिर के सभागृह में बाइक से उतार दिया और चले गये. काफी अधिक खून बहने से रवि की मौत हो गई.

    पुलिस ने मामला दर्ज कर पहले सूरज को गिरफ्तार किया. उसके बयान के आधार पर संजय को भी अरेस्ट किया. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस द्वारा दी गई दलीलों के आधार पर कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की.