Smart City, Nagpur

    Loading

    नागपुर. नई दिल्ली स्मार्ट सिटी मिशन कार्यालय द्वारा 27 मई को परिपत्रक जारी कर स्मार्ट सिटी के रोके गए टेंडर प्रक्रिया की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई. जिसके चलते पूर्व नागपुर के मौजा भरतवाड़ा, पुनापुर, पारडी भागों में 72.23 करोड़ रुपयों के विकास कार्य का रास्ता साफ हो गया है.

    विधायक कृष्णा खोपड़े ने बताया कि उपरोक्त भागों की बस्ती में रोड, मैदानों का सौंदर्यीकरण, फायर स्टेशन, स्कील डेवलपमेंट सेंटर के टेंडर पहले मार्च के पहले निकालने के निर्देश दिये गये थे जिसके चलते वर्क ऑर्डर नहीं हो सका. टेंडर रद्द करने की स्थिति बन गई थी. तब केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केन्द्रीय नगर विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी को निवेदन देकर अवधि बढ़ाने का निवेदन किया था. अब अवधि बढ़ाने से विकास कार्य शुरू किये जा सकेंगे.

    इसमें उद्यान व मैदान सौन्दर्यीकरण के लिए 6.47 करोड़, स्मार्ट पुलिस स्टेशन, बूथ पर 10.10 करोड़, ई-टॉयलेट पर 13.41 करोड़, फायर स्टेशन पर 17.70 करोड़, स्किल डेवलपमेंट सेंटर पर 8.99 करोड़, रोड निर्माण पर 15 करोड़ खर्च किये जाएंगे. अवधि बढ़ने का परिपत्र जारी होते ही स्मार्ट सिटी कार्यालय में सीईओ चिन्मय गोतमारे के साथ बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की गई. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर सभी प्रस्तावित विकास कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान दीपक वाडीभस्मे, राजकुमार सेलोकर, मनीषा अतकरे, वैशाली वैद्य, अरुण हारोडे उपस्थित थे.