Air Vistara
FILE- PHOTO

Loading

नागपुर. यात्री की तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली से हैदराबाद जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. दिल्ली से सुबह 7.20 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट क्रमांक यूके 829 में सफर कर रहे यात्री विनय कुमार गोयल (44) को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वे गिर गये. इससे उनका कंधा उखड़ गया. दांतों की वजह से जीभ भी कट गई थी.

यात्री की हालत को देखते हुए पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए नागपुर एटीसी से संपर्क साधा. एटीसी से हरी झंडी मिलने के बाद पायलट ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. एयरपोर्ट पर उपस्थित किम्स किंग्सवे अस्पताल की टीम ने प्राथमिक जांच की और मरीज को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया.

हॉस्पिटल पहुंचने के बाद गोयल की स्कैनिंग की गई तो पता चला कि दिमाग की नस में खून का थक्का जम गया है. न्यूरालॉजिस्ट डॉ. प्रतीक उत्तरवार के मार्गदर्शन में मरीज का इलाज चल रहा है. फिलहाल हालत स्थिर है और शुक्रवार को छुट्टी होने की संभावना है. यह जानकारी हॉस्पिटल के डीजीएम ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशंस एजाज शमी ने दी.