Bribe
प्रतीकात्मक फोटो

Loading

केलोद (संवाददाता.). सावनेर पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत खानगांव की ग्रामसेवक रत्नमाला लोक सिंह हिरापुरे (42) को सोमवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर 12,000 रुपए बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

ग्रामसेवक हीरापुरे ने शिकायतकर्ता विनोद महंत (42), खानगांव निवासी से ग्रामपंचायत के कचरा कुंडी, आंगनवाड़ी में सीमेंट गट्टू बिठाने, गटरलाइन आरसीसी पाइप के काम की राशि शिकायतकर्ता, उसके रिश्तेदार, लेबर तथा सामग्री विक्रेता दूकानदारों के खातों में 4 लाख रुपए जमा करवाने के ऐवज में 5 प्रतिशत यानी 20,000 रुपए बक्षीस के तौर पर मांगे लेकिन शिकायतकर्ता पैसे देने का इच्छुक नहीं था. उसने इसकी शिकायत 5 मार्च को एसीबी से की.

इससे पूर्व शिकायतकर्ता महिला ग्रामसेवक को 8,000 रुपए पहले दे चुका था और बचे 12,000 रुपए देना बाकी था. इसके बाद जानकारी पुख्ता होने पर एसीबी दस्ते ने जाल बिछाया और सोमवार को आरोपी महिला ग्रामसेवक को ग्राम पंचायत खानगांव में ही 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केलोद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.

यह कार्रवाई एसीबी विभाग के पुलिस अधीक्षक नागपुर परिक्षेत्र राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुलिस निरीक्षक प्रवीण लाकडे, नायब पुलिस सिपाही सारंग बालपांडे, महिला पुलिस हवलदार अस्मिता मेश्राम, गीता चौधरी और राजू जांभुलकर ने की. इस कार्रवाई से ग्रापं कार्यालय में खलबली सी मच गई थी.