Fire breaks out in Maharashtra's Nashik factory, goods worth lakhs burnt to ashes
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. खामला परिसर में शुक्रवार रात करीब 11 बजे 5 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में 5वां मामला भी धधकने लगा. जानकारी मिलते ही मौके पर 10 फायर ब्रिगेड पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद तड़के सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस समय तक मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, स्कूल बैग, बच्चों के खिलौने, फर्नीचर, फैन, सीसीटीवी कैमरे समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था. शार्ट सर्किट को घटना का कारण बताया जा रहा है.

    जानकारी के अनुसार यह इमारत राजकुमार जसवानी की है. 5 माले से आधे में दूकानें बनी हुई हैं. ग्राउंड फ्लोर में शारदा इंटरप्राइजेस नाम की इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल की दूकान है. पहले माले पर शारदा बुक एंड स्टेशनरी की दूकान है जिसमें स्कूल बैग, छोटे बच्चों के खिलौनी आदि सामान बेचा जाता था. वहीं तीसरे माले पर पंखे, खाली खोके, फर्नीचर आदि रखा हुआ था.

    देखते ही देखते 5वें माल पर पहुंची आग 

    शुक्रवारी रात्र करीब 10.30 बजे राजकुमार दूकान बंद कर अपने घर पहुंचे ही थे कि उनकी बिल्डिंग के सामने वाली इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने कॉल कर उन्हें दूकान जलने की जानकार दी. राजकुमार उल्ट पैर ही अपनी दूकान पहुंचे लेकिन तब तक आग तेज हो चुकी थी. आनन-फानन में अग्निशमन दल को सूचना दी गई. कुछ ही देर में नरेंद्रनगर, कॉटन मार्केट, त्रिमूर्ति नगर, सक्करदरा, सिविल लाइन्स, गंजीपेठ, लकड़गंज, सुगतनगर से 3 फायर ब्रिगेड पहुंचा. आग इतनी तेजी से फैली की कुछ देर में 5वां माले तक पहुंच गई.

    पूरी रात दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे. अंत में तड़के-तड़के आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लाखों का माल स्वाहा हो चुका था. इस दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों में बारहाते, शीर किरवार, एएसओ आत्राम, मान के अलावा वाघ मौजूद रहे.