मोतीबाग में वन विभाग का छापा; बच निकले तोता तस्कर, पिंजरे व 16 पक्षी जब्त

Loading

नागपुर. वन विभाग ने मोतीबाग परिसर में तोता तस्करों को दबोचने के लिए छापा मारा. रेड की भनक लगते ही आरोपी भाग निकले. दस्ते ने 16 तोते और कुछ पिंजरे जब्त किए. धापेवाड़ा जंगल से 150 से 170 जंगली तोते को पकड़कर मोतीबाग, मोमिनपुरा, लकड़गंज, इतवारी इलाके में बेचा जाना था.

पीपल फॉर एनिमल्स को गुप्त सूचना मिली कि ये सभी तोते मोतीबाग रेलवे लाइन परिसर के एक घर में रखे गए हैं. सूचना मिलते ही उप वनसंरक्षक भारत सिंह हाडा, सहायक वनसंरक्षक अतुल देवकर, सहायक प्रबंधक सारिका खोत, आरएफओ सारिका वैरागडे के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. टीम रात करीब 9 बजे मोतीबाग रेलवे लाइन स्लम एरिया में पहुंची. तस्करों को इस बात की भनक लग गई. परिसर में भीड़ बढ़ गई. भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी तोते लेकर फरार हो गए.

तलाशी लेने पर दस्ते को एक घर से रोज़ रिंग तोते, अलेक्जेंडर तोते, प्लम सिर वाले तोते ऐसे कुल 16 तोते और कुछ पिंजरे मिले. सारा माल जब्त कर लिया गया. वनरक्षक प्रतीक घाटे, चेतन उमाठे, शुभम चापेकर, आशीष कोहले, स्वप्निल बोधाने, अभिजीत झुरमुरे, अविनाश शेंडे, अजय उइके, भावना साखरकर, शुभम पडोले ने कार्रवाई को अंजाम दिया. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित प्रजाति के जंगली तोतों की तस्करी करने वालों के खिलाफ वन विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.