फॉक्सकॉन को गुजरात भेज युवाओं को दिया दगा, महिला कांग्रेस ने किया ‘लॉलीपॉप’ आंदोलन

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र के तलेगांव दाभाडे में 54 हजार करोड़ की लागत से लगने वाले वेदांता फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट के शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा गुजरात शिफ्ट कर दिए जाने के खिलाफ शहर महिला कांग्रेस ने अनोखा ‘लॉलीपॉप’ आंदोलन कर विरोध जताया.

    शहर अध्यक्ष नैश नुसरत के नेतृत्व में गोलीबार चौक में हुए इस आंदोलन में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार व सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नैश ने कहा कि राज्य में प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट से यहां के लगभग 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलने वाला था लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार ने इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए गुजरात शिफ्ट कर दिया. ऐसा कर सीएम ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को लॉलीपॉप थमाने का काम किया है जिसका हम तीव्र निषेध करते हैं.

    आंदोलन में गीता जलगांवकर, सुजाता कोंबाडे, उषा धुर्वे, माया धापोडकर, शीला तराले, भानुमती नंदनवार, संगीता बनाफर, कल्पना द्रोणकर, वैशाली चैरागडे, नंदा अतकारे, पूजा देशमुख, रानी सालवी, चंद्रकांता साने, रत्नमाला जाधव, मीना टेवरे, मीरा मोंडेकर, दीपाली गुडधे, उज्ज्वला नाखले, उषा पराते सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुईं.