Fraud
फ़ाइल फोटो

Loading

नागपुर. अमेरिकी क्रिप्टो करंसी यूएसडीटी में पैसा निवेश करने के नाम पर दलाल और ट्रेडर ने एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने ताजने लेआउट, वड़धामना निवासी रुकेश भीमराव वाइकर (37) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों में साई विहार, दत्तवाड़ी निवासी किरण भालेराव, इनोवेशन एक्सलुट सर्विसेस प्रा. लि. कंपनी के संचालक गुजरात निवासी महेशकुमार मणीलाल दड़वड़ी और सुमित बोरिया का समावेश हैं.

वर्धा में रहने वाले रुकेश के मित्र व्यंकटेश मंगलाराम को यूएसडीटी में पैसा निवेश करना था. उन्होंने किरण से जानकारी मांगी. किरण ने अपने परिचित व्यक्ति किरण भालेराव से संपर्क किया. किरण ने महेशकुमार और सुमित की कंपनी के जरिए पैसा निवेश करने की जानकारी दी.

आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में 10 लाख रुपये जमा किए गए लेकिन व्यंकटेश को कोई मुनाफा तो दूर मुद्दल रकम भी नहीं मिली. रुकेश ने भालेराव से संपर्क किया तो वह टालमटोल करता रहा. परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.