6 माह में रिकॉर्ड में माल लदान, सितंबर में सर्वाधिक 5.44 मिलियन टन ढुलाई

    Loading

    नागपुर. मध्य रेल द्वारा सितंबर माह 5.44 मिलियन टन लदान किया जो अब तक इस माह में सर्वाधिक रहा है. महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी के मार्गदर्शन में अप्रैल से सितंबर तक ही छमाही में मध्य रेलवे ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि यानी 2020-21 के दौरान 25.71 मिलियन टन के मुकाबले 34.85 मिलियन टन लोड किया, जिसमें 35.6% की वृद्धि दर्ज की गई.

    इसमें कोल 18.24 मिलियन टन, कंटेनर 4.79 मिलियन टन, सीमेंट 3.47 मिलियन टन, लोहा और स्टील 1.41 मिलियन टन, शक्कर 1.07 मिलियन टन, प्याज 0.50 मिलियन टन और ऑटोमोबाइल में 0.29 मिलियन टन लदान शामिल है.

    जोन के तहत बनाई गई बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट मध्य रेल को लदान के लिए नये-नये उत्पाद दिलाने में सफल रही. इनमें मुंबई डिवीजन में जिप्सम, अमोनिया, गेल्वेनाइज्ड स्टील क्वाइल, मिल स्केल, कार्बन ब्लैक फीड स्टॉक, नागपुर डिवीजन में नट कोक का लदान किया गया.

    वहीं पुणे डिवीजन से पहली बार गुरु मार्केट से बांग्लादेश शक्कर भेजी गई. इस अवधि में मुंबई  मंडल से कुल 8.30 मिलियन टन, भुसावल से 2.80 मिलियन टन, नागपुर से सर्वाधिक 19.49 मिलियन टन, पुणे से 0.89 मिलियन टन और सोलापुर मंडल से 3.37 मिलियन टन माल ढुलाई की गई.