Representative Photo
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. पुलिस से बचने के लिए गांजा तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते है. 2 गांजा तस्कर कर आउटर में ही चेन स्नैचिंग करके माल उतार लेते थे. पांचपावली पुलिस को इसकी जानकारी मिली और जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों में श्रीयशनगर, नरसाला निवासी अक्षय विनोद नंदेश्वर (30) और कीर्ति लेआउट नरसाला निवासी चेतन प्रमोद गोखले (21) का समावेश है.

    दोनों ओड़ीसा से गांजे की तस्करी कर नागपुर लाते है. स्टेशन पर रेलवे पुलिस की निगरानी रहती है. इसीलिए आरोपी आउटर में ट्रेन की गति धीमी होने पर चेन पुलिंग कर देते थे. माल बाहर फेंककर ट्रेन से उतर जाते थे. पांचपावली पुलिस को इसकी खबर मिली. शुक्रवार की रात पुलिस ने ठक्करग्राम परिसर में हावड़ा रेलवे लाइन पर जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी माल लेकर नीचे उतरे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. जांच में 7 किलो 905 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

    पुलिस ने कुल 1.40 लाख रुपये का माल जब्त किया है. डीसीपी गजानन राजमाने और एसीपी सचिन थोरबोले के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर संजय मेंढे, रवि नागोसे, पीएसआई अविनास जायेभाए, हेड कांस्टेबल विजय यादव, कांस्टेबल अंकुश राठोड़, वासुदेव जयपुरकर, पवन भटकर, गणेश ठाकरे और आशीष बावनकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.