Minor Girl's Neck Cut by Nylon Manja

    Loading

    नागपुर. प्रतिबंधित मांजे का उपयोग का असर मकर संक्राति से पहले दिखाई देने लगा है. फारुकनगर निवासी एक 5 वर्षीय बालिका मांजे की चपेट में आ गई. इससे उसके गले पर गहरी चोट लग गई.

    जानकारी के अनुसार शबनाज अपने घर के बाहर खेल रही थी.  तभी घर के आसपास के छोटे लड़के अपने घर के छत के ऊपर पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान अचानक से एक पतंग की डोर कट गई और नायलॉन मांजा शबनाज के गले में फंस गया.  उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई लेकिन पतंग पकड़ने के लिए लड़कों ने मांजे को जोर से खींचा.

    धारदार मांजे के कारण शबनाज के गला एक तरफ से चीर गया. उसके गले से खून की धार लग गई. यह देखते ही आसपास के लोग उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आनन-फानन में ऑपरेशन कर शबनाज की जान बचा ली. हालांकि मासूम सी शबनाज को 26 टांकों का दर्द सहना पड़ा. फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.