Arrange vaccination for sick and disabled persons at home, demands Shiv Sena

    Loading

    • 37327 घरों में एक दिन में दी दस्तक
    • 85593 घरों में अब तक पहुंची टीमें

    नागपुर. कोरोना की तीसरी लहर के भले ही फिलहाल संकेत न हों लेकिन भविष्य में इस तरह की किसी भी त्रासदी से बचने के लिए शहर के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन देने का प्रयास किया जा रहा है. यहां तक कि सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार 30 नवंबर तक कम से कम पहला डोज सभी को दिया जाना है. इसके बाद पहला डोज देने की प्रक्रिया बंद होगी जिससे मनपा की ओर से हर घर दस्तक का विशेष अभियान शुरू किया गया. अभियान में जहां अब तक कुल 85593 घरों तक टीमें पहुंची हैं. वहीं केवल एक दिन में 10 जोन में 37327 घरों में दस्तक दी गई जिसमें कुल 15316 लोगों को वैक्सीन दी गई. 

    आसीनगर जोन में सर्वाधिक पहला डोज

    मनपा की ओर से बताया गया कि मुहिम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक जोन में जा रही हैं. जोन अंतर्गत अलग-अलग बस्तियों में जाकर जिन्होंने वैक्सीन का डोज नहीं लिया, उनमें जनजागृति कर वैक्सीन लेने के लिए तैयार किया जा रहा है. इस अभियान में सर्वाधिक आसीनगर जोन में 3326 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया, जबकि दूसरे नंबर पर हनुमाननगर जोन में 2899 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

    बताया जाता है कि अभियान अंतर्गत आशा वर्कर्स लोगों के घरों में जाकर इसकी जानकारी दे रही हैं. इसके अलावा कई इलाकों में शिविर भी लगाए जा रहे हैं जिनमें लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. आशा वर्कर्स के अलावा स्वयंसेवी संस्था और सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है. 

    इस तरह है अभियान

    जोन घरों की संख्या पहला डोज दूसरा डोज

    लक्ष्मीनगर 3999 170 127

    धरमपेठ 2267 624 322

    हनुमाननगर 13956 2747 2899

    धंतोली 10810 667 414

    नेहरूनगर 12398 477 341

    गांधीबाग 1881 106 28

    सतरंजीपुरा 10725 689 444

    लकडगंज 5022 344 186

    आसीनगर 17073 3326 674

    मंगलवारी 7462 490 241