TRAIN
File Photo

    Loading

    नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में HHT सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है.  वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रवीश कुमार सिंह ने चलती ट्रेन में टिकट की जांच तथा उपलब्ध सीट दूसरे यात्रियों को मुहैया कराने के लिए टिकट जांच कर्मचारियों को कुल 90 हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण प्रदान किए हैं. गुरुवार को इतवारी स्टेशन से सहा. वाणिज्य प्रबन्धक अविनाश कुमार आनंद की उपस्थिति में गाड़ी क्र.12856 में इसे लागू किया गया. इसके अलावा इसका उपयोग टिकट जांच कर्मियों द्वारा मण्डल के अंतर्गत गाड़ी क्र. 12069/12070 जनशताब्दी, 18239/18240 शिवनाथ एक्सप्रेस तथा 12855 इंटरसिटी में भी किया जा रहा है.

    इस तरह की व्यवस्था से ट्रेन में खाली सीट के बारे में जानकारी तथा इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी. ज्यादा बुकिंग से रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा. साथ ही डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा. इस तरह के उपकरण से टिकट जांच करने वाले कर्मचारी को भी सहूलियत होगी. उनके टर्मिनल

    उपकरण पर उपलब्ध सीटों का विवरण होगा और मैनुअल आरक्षण चार्ट की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी. वर्तमान में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सीट आवंटित कराने में काफी परेशानी होती है लेकिन अब कार्यरत

    टीटीई को भी खाली बर्थ की वास्तविक जानकारी होने से सीट देने में दिक्कत नहीं होगी और बर्थ आवंटन में पारदर्शिता आएगी. इसकी जानकारी पोर्टल पर भी अविलंब अपडेट होग. इस हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस से ही पेनल्टी, अतिरिक्त किराया, सीट कैंसिलेशन आदि कार्य भी किया जा सकेगा. इसके लिए मंडल के कुछ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त ये कर्मचारी अपने अन्य साथी कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.