Sontu Jain
ठग क्रिकेट बुकी अनंत उर्फ सोंटू जैन

Loading

नागपुर. गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए जुआरियों को चूना लगाने वाले ठग सट्टेबाज गोंदिया निवासी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन की ओर से हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई. हालांकि गत समय अदालत ने गिरफ्तारी पूर्व अंतरिम जमानत तो प्रदान की, किंतु अब इस धोखाधड़ी के तार विदेशों तक फैले होने तथा मामले की सघन जांच के लिए याचिकाकर्ता की पुलिस हिरासत जरूरी होने का हवाला देते हुए न्यायाधीश महेन्द्र चांदवानी ने जमानत देने से साफ इनकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता ने मामले की जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए जमानत प्रदान करने का अनुरोध अदालत से किया. एक दिन पहले ही याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में अतिरिक्त हलफनामा भी दायर किया.

नहीं मिल रहा सहयोग

सुनवाई के दौरान प्रतिवादी पक्ष की ओर से बताया गया कि याचिकाकर्ता भले ही सहयोग का आश्वासन दे रहा हो लेकिन वास्तविक रूप में मामले को पेचिदा करने की दिशा में बयान दिए जा रहे है. इस मामले में कई बड़ी मछलियां शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. चूंकि पूरा रैकेट दुबई में बैठकर चलाया जा रहा था अत: अंतरराष्ट्रीय स्तर तक इसका असर हो सकता है. ऐसे में मुख्य अभियुक्त यदि हिरासत में आ जाए तो पुलिस गहराई से पूछताछ कर इसके तह तक जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने के बाद संबंधित व्यापारियों की ओर से पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने गोंदिया स्थित सोंटू के आवास पर छापामारी कर 16.90 करोड़ रुपये नकद, 14 किलो सोना और 294 किलो चांदी तो जब्त की थी. साथ ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया.

जारी हुआ था लुकआउट सर्कुलर

बताया जाता है कि पुलिस की ओर से सोंटू के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार से मदद भी मांगी गई थी. पुलिस की ओर से छानबीन के दौरान सोंटू के करीबी 7 लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं. सोंटू के परिवार का गोंदिया में कपड़े का व्यापार है. करीब 3 वर्ष पहले उसने सट्टेबाजी का धंधा शुरू किया था. आईटी इंजीनियरों की मदद से डायमंड एक्सचेंज डाट कॉम नामक वेबसाइट तैयार की. इसी वेबसाइट के जरिए कई लोगों को चूना लगाया. नागपुर के व्यवसायी विक्रम अग्रवाल को सोंटू ने 58 करोड़ का चूना लगाया था. यहां तक कि हाल ही में उसका पासपोर्ट भी जब्त किया गया.