Leopard enters the toilet causing stampede
File Photo

    Loading

    सावनेर (सं). सावनेर तहसील के नीलगांव परिसर के खेत में सोमवार की दोपहर तेंदुआ आने से परिसर में खलबली मच गई. स्थानीय वन विभाग को सूचना दी गई तो विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद झाड़ियों में छुपे तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में उसे सफलता मिली. तेंदुए को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

    जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे नीलगांव के किसान मानकर के खेत में गांव के युवक अक्षय धोटे को तेंदुआ दिखा. उसने तुरंत आसपास के किसानों और गांव के लोगों को बुलाया. तेंदुआ घनी झाड़ियों में छिप गया था लेकिन उसे भगाने की बजाय ग्रामवासियों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना देकर बुलाया.

    वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की. आखिरकार तेंदुए को इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और पिंजरे में डालकर नागपुर के गोरेवाड़ा ले जाया गया. यह  खबर जैसे ही गांव में फैली, ग्रामवासियों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. नीलगांव परिसर में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की दहशत थी. उसके पकड़े जाने से  लोगों ने राहत की सांस ली.