leopard, Thane,
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    नागपुर. पारशिवनी तहसील के नवोदय स्कूल परिसर में तेंदुआ दिखाई दिया है. इससे छात्रों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ पिछले एक हफ्ते से स्कूल परिसर और आसपास के इलाके में घूमता हुआ नजर आ रहा है. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. इसके बाद आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.

    तेंदुआ के पदचिह्नों के निशान मिलने के बाद उसे पकड़ने के लिए परिसर में एक पिंजरा लगाया गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है तथा जल्दी ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा. नवोदय विद्यालय का विशाल परिसर करीब 50 हेक्टेयर में है. आवासीय स्कूल होने के कारण इसके परिसर में ही विद्यार्थी और शिक्षक रहते हैं.

    गौरतलब है कि 20 दिन पहले ही बूटीबोरी से 10 किलोमीटर दूर पांजरी लोधी गांव के पास जिला परिषद के एक स्कूल में बाघ अपने शावक के साथ नजर आया था, जिसके बाद काफी दिनों तक पालक और छात्र भयभीत रहे.