Road accident in Bundi Rajasthan four people died in same family
प्रतीकात्मक फोटो

Loading

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में तेज गति से आ रही कार सड़क पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा यहां से 60 किलोमीटर दूर अरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत रामटेक-भंडारा सड़क पर रविवार रात को हुआ।

अरोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया था और उसने ट्रक के ‘इंडिकेटर’ भी नहीं जलाए थे, जिसके कारण अन्य वाहन चालकों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने बताया कि पीछे से आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई और कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पांच बच्चों समेत नौ लोग (सभी भंडारा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।(एजेंसी)