RAILWAY train
File Photo

Loading

नागपुर. मध्य रेल सोलापुर मंडल ने दौंड-मनमाड़ सेक्शन में बेलापुर, चितली और पुंताम्बा स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग काम शुरू होने के चलते नागपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इनमें महाराष्ट्र और पुणे गरीब रथ को अप और डाउन रूट पर 1-1 दिन रद्द रखा जायेगा. जबकि 2 ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा.

जानकरी के अनुसार ट्रेन 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 28 मार्च, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 30 मार्च, 12114 नागपुर-पुणे गरीब रथ एक्सप्रेस 28 मार्च और ट्रेन 12113 पुणे-नागपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 29 मार्च को रद्द रहेगी.

वहीं ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और ट्रेन 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 17 मार्च को नागपुर से बल्लारशाह-सिकंदराबाद-वाड़ी-दौंड-पुणे होकर चलेगी. वहीं ट्रेन 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 29 मार्च को पुणे से निर्धारित समय से 10.45 बजे के बजाय 17.55 बजे रवाना की जायेगी.