gram Panchayat Election

Loading

नागपुर. चुनाव आयोग ने राज्यभर के ग्राम पंचायतों के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. नागपुर जिले की 12 ग्राम पंचायतों में सदस्यों व सरपंच के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे. जिले की 12 ग्राम पंचायतों में 18 सदस्यों व 1 सरपंच के रिक्त पदों के लिए 5 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए उम्मीदवार 16 से 20 अक्टूबर तक नामांकन जमा कर सकेंगे.

23 अक्टूबर को नामांकनों की जांच होगी. 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे और चुनाव चिह्न भी उसी दिन वितरित किए जाएंगे.

5 नवंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी. 6 नवंबर को मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे. बताते चलें कि वर्धा में 34, भंडारा 18, चंद्रपुर 58, गोंदिया 11 और गड़चिरोली की 72 ग्राम पंचायतों में सदस्यों व सरपंचों के रिक्त जगह के लिए उपचुनाव होंगे.