Devendra Fadnavis

Loading

नागपुर. डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि राज्यभर में अनेक इलाकों में भारी बारिश के चलते आई आपदा से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया है. संवेदनशील स्थानों पर रेस्क्यू टीमें पहुंच रही हैं. बचाव कार्य के संदर्भ में एनडीआरएफ का प्रोटोकाल होता है. संबंधित गांवों के नागरिकों से चर्चा कर व साथ लेकर कार्य किया जाता है. वे नागपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा वेदर अलर्ट लगातार जारी किये जा रहे हैं और उसके अनुसार ही प्रशासन भी एक्शन मोड पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों या महीनेभर में जितनी बारिश होनी चाहिए वह 2-3 दिन में ही हो रही है, इसलिए पानी निकल नहीं पा रहा है और ऐसी स्थिति पैदा हो रही है. फसलों के नुकसान पर भी पूरा ध्यान है, जहां नुकसान हुआ वहां पंचनामा किया जा रहा है. 

अधिक निधि देने का आरोप गलत

अजीत पवार के वित्त मंत्री बनने के बाद राकां विधायकों को ही भरपूर निधि देने के आरोप लग रहे हैं. इस पर फडणवीस ने कहा कि यह आरोप बिल्कुल गलत है. भाजपा, शिवसेना सहित सभी विधायकों को निधि दी गई है.