
नागपुर. मार्च से शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण अब तक जारी है. ऑरेंज सिटी में अब तक 95,532 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जबकि ग्रामीण भागों में यह संख्या 24,340 है. इस बीच मंगलवार को 341 नये पॉजिटिव मिलने से कुल संख्या 1,20,628 हो गई है. 7 मरीजों की मौत हो गई. इनमें सिटी के 2 और ग्रामीण के 3 मरीजों का समावेश है. इस तरह अब तक मरने वालों की संख्या 3,864 हो गई है.
मंगलवार को 305 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. इस तरह अब तक कुल 1,12,707 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केस 4,057 है. जो कि पिछले 2 दिनों की तुलना में कम है. एक्टिव केस कम होने से अब जिले में रिकवरी रेट 93.43 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 4,666 लोगों की जांच की गई. इनमें सबसे अधिक 2,683 पॉजिटिव प्राइवेट लैब की जांच में आये.