Indian-origin Singaporean jailed for 3 weeks, fined in drunk-driving case
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

नागपुर. पांचपावली थाना क्षेत्र के 2 एवं इमामवाड़ा थाना क्षेत्र के 1 कुख्यात अपराधियों पर एमपीडीए कार्रवाई की गई. आरोपियों में मोहम्मद मुबशीर शेख उर्फ चांद शेख शब्बीर (28) अलक्षीत राजेश अंबादे (26) दोनों पांचपावली निवासी और इमामवाड़ा निवासी रोहित उर्फ काल्या विक्की खोब्रागड़े (21) का समावेश हैं.

फिलहाल तीनों आरोपियों को नागपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. मुबशीर और अलक्षीत पर पांचपावली थाना क्षेत्र में एवं रोहित पर इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, गाली-गलौज करना, हत्या का प्रयास, शांति भंग करने आदि कई कुख्यात अपराध दर्ज थे. इस कारण क्षेत्र के नागरिक भय में थे. पुलिस द्वारा मुबशीर पर वर्ष 2018 एवं 2023 में प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी.

इसी तरह अलक्ष्रीत और रोहित पर वर्ष 2020 एवं 2022 में प्रतिबंधित कार्रवाई की गई, लेकिन तीनों आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. प्रतिबंधित कार्रवाई के बावजूद आरोपियों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही थी.

पांचपावली पुलिस द्वारा मुबशीर और अलक्षीत तथा इमामवाड़ा पुलिस द्वारा रोहित पर एमपीडीए लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया. पुलिस आयुक्त द्वारा मुबशीर को येरवडा जेल, पुणे, अलक्षीत को नासिक जेल और रोहित को औरंगाबाद जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.