नागपुर बना ‘पानीपुर’, यहां वीडियो में देखें शहर के बिगड़े हालात

Loading

नागपुर: कल रात हुई भारी बारिश के कारण नागपुर में जलजमाव हो गया है। इस वजह से नागपुर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का पानी भरा हुआ है, जिसके कई वीडियो ANI द्वारा ट्विटर पर साझा किये गए है। नदी नालों से लेकर लोगों के घरों में और सड़कों में पानी भरा हुआ है। देखिए कैसे नागपुर बना पानीपुर…

 

महाराष्ट्र लगातार बारिश के बाद, अब नागपुर में कैनाल रोड रामदासपेठ में भारी जलजमाव देखा गया। जिसका वीडियो सामने आया है। यहां आप नागपुर में कैनाल रोड रामदासपेठ के दृश्य देख सकते है जहां क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद गंभीर जल जमाव देखा गया।

 

नागपुर को इस स्थित से निकलने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम भी अपने कार्य पर लग गई है। NDRF द्वारा बाढ़ के पानी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे में अब उन्होंने अंबाझरी झील क्षेत्र से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

NDRF द्वारा बचाव अभियान अभी भी जारी है।