268.3 mm rain so far in district, Melghat lowest

    Loading

    • 124.5 मिमी बारिश हुई बीते 36 घंटों में
    • 04 दिन अतिवृष्टि की चेतावनी

    नागपुर. इस वर्ष इंद्रदेव कहर ढा रहे हैं. जुलाई में रिकॉर्ड तोड़ दोगुनी बारिश के बाद अगस्त महीने में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे यानी 9 अगस्त को जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. बीते 36 घंटों में सिटी में रिकॉर्ड तोड़ 124.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है. संडे की सुबह 8.30 से सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 108.7 मिमी बारिश हुई. संडे की रात धुआंधार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया.

    वहीं सोमवार को भी सुबह से धूप निकली लेकिन शाम 6 बजे के बाद बादल फिर बरसे. रात 8.30 बजे तक मौसम विभाग ने सिटी में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की थी. पिछले 36 घंटों में 124.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जो इस सीजन की सर्वाधिक बारिश है. सिटी सहित जिलेभर के नदी-नाले उफान पर हैं. कई छोटे बांध व तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं. बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है.

    पेंच नदी पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित चौरई डैम 85 फीसदी भर चुका है. 10 अगस्त को वहां रेड अलर्ट है. अगर बांध से पानी छोड़ा गया तो तोतलाडोह, नवेगांव खैरी बांध से अधिक पानी छोड़ने की नौबत आ सकती है. इससे पेंच व कन्हान नदी में बाढ़ आने की आशंका प्रशासन ने जताई है. जिलाधिकारी आर. विमला ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.

    12 तक ऐसा ही मौसम

    मौसम विभाग ने सिटी में 12 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है. रोज ही कुछ स्पैल की मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं जिले के अधिकांश भागों में अतिवृष्टि के संकेत हैं. 13 और 14 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश के संकेत विभाग ने दिए हैं. इस दौरान सिटी के तापमान में भी कमी आएगी. सिटी का अधिकतम तापमान 28 से 31 डिसे और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिसे तक बना रहने की संभावना है. 

    संभाग की 21 तहसीलों में अतिवृष्टि

    नागपुर संभाग की 21 तहसीलों में अतिवृष्टि हुई है. बीते 24 घंटों में संभाग में औसत 62.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. नागपुर शहर में 118.2, काटोल में 114.7, कुही में 110, मौदा में 107.9, नरखेड़ में 92.2, कामठी 90.5, नागपुर ग्रामीण में 83.9, हिंगना 82.9, पारशिवनी 77.9, कलमेश्वर 70.3, उमरेड 66 मिमी बारिश बीते 24 घंटों में दर्ज की गई है. वहीं गड़चिरोली के मुलचेरा में सबसे अधिक 157 मिमी, एटापल्ली में 111 और गड़चिरोली में 97.1 मिमी बारिश हुई. चंद्रपुर, वर्धा, हिंगनघाट, भंडारा जिलों में अतिवृष्टि हुई. अब तक नागपुर में 861.5 मिमी बारिश इस सीजन में हो चुकी है.