जलते रावण को देखने उमड़ा जनसैलाब, कस्तूरचंद पार्क में 71वें दशहरा महोत्सव का आयोजन

    Loading

    • आतिशबाजी हुई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम    

    नागपुर. सनातन धर्म युवक सभा के तत्वावधान में कस्तूरचंद पार्क में ७१वां दशहरा महोत्सव आयोजित किया गया. बारिश के बावजूद बुराई के प्रतीक रावण दहन को देखने लिए अपार जनसमुदाय उमड़ा. कार्यक्रम की शुरुआत रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के विशालकाय पुतलों की विधिवत पूजा से हुई. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया. इनमें भवानी ढोल पथक, रास गरबा, इस्कॉन मंडली का संकीर्तन आदि का समावेश रहा. बीच-बीच में प्रस्तुत आतिशबाजी से नजारा मनमोहक था.

    बारादरी के सामने खुले मंच पर प्रस्तुत लाइट एंड साउंड शो पर आधारित नाटिका सीता हरण ने मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके निर्माता विजय खेर व निर्देशक किशोर बत्तासे थे. नाटिका समाप्त होते ही तीनों पुतलों को अग्नि दी गई जिससे सभी पुतले धू-धू कर जल उठे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर विधायक कृष्णा खोपड़े, उर्मिला देवी, रमेशचंद्र अग्रवाल, समाजसेवी सुनील अग्रवाल, निशांत गांधी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा और आर.जे. फरहान ने किया. आभार अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी ने माना. कार्यक्रम में सनातन धर्म युवक सभा के अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी, योगराज साहनी, महामंत्री संजीव कपूर, दशहरा समिति के अध्यक्ष मिलन साहनी, गोपाल साहनी, विनय ओबरॉय, सुधीर कपूर, प्रशांत साहनी, निर्मल दुदानी, विनय सहगल, गौतम साहनी, सुधीर आनंद, हेमंत साहनी, आशीष धवन, गुलशन साहनी, ओमप्रकाश खत्री, सुरेंद्र साहनी, बलराज साहनी, अनिल साहनी, राजेश खत्री, कपिल साहनी, राजेश सहगल, अंकुश साहनी, सचिन गुलशन साहनी, विक्रांत गुलाटी, गोपाल शर्मा, नीलिमा सूरी, सपन नेहरोत्रा, नरेंद्र सतीजा आदि का सहयोग रहा.

    फडणवीस ने रिमोट कंट्रोल से जलाया दशानन

    झुंजार नागरिक मंच की ओर से बुधवार को जयताला बाजार मैदान पर रावण दहन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस ने मंच से रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर बुराई के प्रतीक दशानन के पुतले में आग लगाई. इससे पहले उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को विजयादशमी और धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस की बधाई दी.

    झुंजार सिटीजन फोरम के नितिन तेलगोटे ने कार्यक्रम की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. मंच के अध्यक्ष किशोर वानखेड़े ने अध्यक्षीय भाषण दिया और धन्यवाद ज्ञापन आशीष पाठक ने दिया. समारोह में नाना सतपुते, नितिन पाटिल, दत्तू वानखेड़े, राजू राऊत, सुरेंद्र वाघ, जितेंद्र भुगांवकर, परेंद्र पाटले, विमल कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर वंजारी, राकेश ठाकरे आदि उपस्थित थे.

    सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में किया रावण दहन

    नागपुर. महानगर प्रतिनिधि. नवयुवक सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल, सी.पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, (ओल्ड टाइप), सेमिनरी हिल्स में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण दहन किया गया. इस अवसर पर अशोक गौर, गिरीश पाटिल, आर.के शर्मा, राजेंद्र कोठे, श्याम वानखड़े, रोहित मेश्राम, पिंटू श्रीवास, अजय लोनारे, मदन तुपकर, मोहन तुपकर, रोहित गवली, लोकेश आसरेकर, अर्चना, श्रद्धा, विधि, श्रुति हुंदे, दर्शना गुप्ता, मीना पपू दावना, वर्षा आवडे, जया बंबाल, अनिता चंद्रेश भंडारे, वीरेंद्र सैनी, पूनम सैनी, गौरल सैनी, विवान, ज्ञानी, गुड्डी, प्रियांशी, ध्रुवित, अंकुश, प्रवीन, योगेश, रजनी यादव, , कोनिका आदि मौजूद थे.