Diesel-Petrol Price
File Pic

    Loading

    नागपुर. कभी नागपुर में पेट्रोल-डीजल छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल से सस्ता हुआ करता था लेकिन आज स्थिति विपरीत है. उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद नागपुर में जहां पेट्रोल 111.06 रुपए बेचा जा रहा है. वहीं डीजल की कीमत 95.57 रुपये प्रति लीटर चल रही थी. इसके मुकाबले देखा जाय तो अन्य शहरों छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.51 रुपये और जबलपुर में पेट्रोल 108.63 व डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.

    वहीं भोपाल, ग्वालियर, इंदौर में तो इसके भाव और भी अधिक कम है. इस समय भोपाल में पेट्रोल के दाम 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर पर चल रहे हैं. इसी तरह इंदौर में पेट्रोल 108.68 रुपये, डीजल 93.96 रुपये, ग्वालियर में पेट्रोल 108.54 रुपये, डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. 

    शहर की जनता की उम्मीदों पर फिरा पानी

    केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर को कम किया. शहर की जनता को भी अन्य राज्यों की तरह ही महाराष्ट्र में वैट की दर कम होने की आस थी. राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 2.08 रुपए और डीजल पर 1.44 रुपए वैट कम तो कर दिया लेकिन इसका पेट्रोल-डीजल कीमतों में किसी तरह का फर्क नहीं पड़ने से लोगों को और सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. 

    डीलरों को हो रहा भारी नुकसान

    पेट्रोल डीलरों का कहना है कि यहां पर पेट्रोल-डीजल महंगा होने से उन्हें नुकसान हो रहा है क्योंकि आसपास की राज्य की सीमाओं में रहने वाले उपभोक्ता ईंधन के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. वाहन चालक राज्यों की सीमाओं पर स्थित पेट्रोल पम्पों पर अपने वाहनों के टैंक फुल करा रहे हैं. इससे हमें नुकसान हो रहा है. वहीं ट्रांसपोटरों का कहना है कि वे सरकार से वैट में और अधिक कमी की उम्मीद कर रहे हैं. 

    अलग-अलग शहरों में कीमतें इस तरह है (रुपये प्रति लीटर में)

    शहर पेट्रोल           डीजल

    नागपुर 111.06            95.57

    छिंदवाड़ा 110.51            95.61

    जबलपुर 108.63            93.91

    भोपाल 108.65 93.90 

    इंदौर 108.68 93.96 

    ग्वालियर 108.54 93.80 

    रायपुर 102.48            95.46