Road accident in Andhra Pradesh
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

रामटेक. मनसर-तुमसर राष्ट्रीय महामार्ग पर रामटेक शहर बायपास स्थित मुरमुरा भट्ठी के सामने तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने विपरीत दिशा से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. मृतकों में पवनी वन परिक्षेत्र (बफर जोन) राउंड आफीसर और अस्थायी वन कर्मचारी है.

यह घटना बुधवार की रात लगभग 2 बजे की है. राउंड आफीसर का नाम स्वप्निल जाधव, चोरबाहुली राउंड, वन परिक्षेत्र (बफर जोन), पवनी और मनोज इनवाते (अस्थायी वन‌ कर्मचारी) वन परिक्षेत्र (बफर जोन) पवनी है. घायलों में प्रदीप सूर्यवंशी वन रक्षक चारगांव बीट, नितेश कुंभलकर, पवनी निवासी अस्थायी वन कर्मचारी का समावेश है.

जानकारी अनुसार वनपरिक्षेत्र बफर जोन पवनी में कार्यरत उपरोक्त सभी वन कर्मचारी अपने सहयोगी कर्मचारी वनरक्षक दीपक हटवार की शादी के स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए गोरेगांव, जिला गोंदिया गए हुए थे. स्वागत समारोह में भाग लेने के बाद मध्यरात्रि चारों अपनी कार क्रमांक एमएच 33 ए 4132 में सवार होकर वापस लौट रहे थे. मुरमुरा भट्ठी के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन क्र. एमएच 28 ए 4771 सीधे टकरा गई. प्रदीप सूर्यवंशी, नितेश कुंभलकर, मनोज इनवाते गंभीर जख्मी हो गए. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल नागपुर भेजा गया. वहां उपचार के दौरान मनोज इनवाते की मृत्यु हो गई.

पिक अप वैन की मटर लूट लिए

उल्लेखनीय है कि पिकअप वैन नागपुर से हरी मटर भरकर तुमसर जा रही थी. दुर्घटना के बाद वैन पलट गई. आस‌पास‌ के लोगों ने मौके का फायदा उठाकर पिकअप वैन में भरी हुई सारी हरी मटर लूटकर अपने घर ले गए. रामटेक पुलिस ने  आरोपी पिकअप वैन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. जांच पुलिस निरीक्षक हृदयनारायण यादव कर रहे हैं.