fraud

    Loading

    नागपुर. फर्जी दस्तावेजों के जरिए 2 आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ प्लॉट का सौदा कर रुपये लिए. बाद में रजिस्ट्री करवाने के लिए आनाकानी करने लगे. वाड़ी पुलिस ने चरडे लेआउट, आंबेडकरनगर निवासी प्रकाश बापूराव मेंढे (44) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों में कपिलनगर, नारी रोड निवासी लकी अशोक मछले (35) और यादवनगर निवासी अंगतराव नारायण शिडालकर (59) का समावेश है.

    नवंबर महीने में दोनों आरोपियों ने प्रकाश को मौजा लावा की निर्मल सहकारी गृह निर्माण संस्था के लेआउट में 156 नंबर का प्लॉट दिखाया. प्रकाश को प्लॉट पसंद आ गया. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रकाश से प्लॉट का सौदा किया और 2.50 लाख रुपये ले लिए. बाद में प्रकाश ने दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि प्लॉट किसी दूसरे व्यक्ति है. आरोपियों द्वारा दिए गए दस्तावेज फर्जी निकले. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.