Gambling Den

    Loading

    नागपुर. मोमिनपुरा परिसर में स्थित तनवीर गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को जानकारी मिली थी कि गेस्ट हाउस के एक कमरे में जुआ चल रहा है. खबर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीन पत्ती पर बाजी लगाते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. मोमिनपुरा के मोहम्मद अली सराय के समीप स्थित होटल तनवीर के संचालक वकील परवेज यह गेस्ट हाउस चलाते हैं. इस कार्रवाई में गेस्ट हाउस के संचालकों को आरोपी नहीं बनाया गया.

    पकड़े गए आरोपियों में फारुखनगर टेका निवासी मोहम्मद असलम मुश्ताक अहमद (32), रिजवान अहसानुल्ला अंसारी (29), इजाज अंसारी अब्दुल रशीद (35), मिराज कमरुद्दीन अहमद (32), आसीनगर निवासी अबू दाउद अब्दुल्ला अंसारी (28), मोहम्मद शकीर मोहम्मद जफर (28), टीपू सुलतान चौक निवासी इरशाद अहमद मोहम्म शरीफ (32), कब्रिस्तान रोड, मोमिनपुरा निवासी मोहसीन अंसारी राउफ अंसारी (30), मोहम्मद जावेद मोहम्मद अंसारी (33), मोहम्मद सोहेल जमिल (28), अबू हुरयरा मोहम्मद हुसैन (29), मोहम्मद शाहिद मोहम्मद सगीर (30), नौशाद निसार अंसारी (30), मुनीब सदरूद्दीन अंसारी (22), मोहम्मद नियाज मुश्ताक (35) और कमर कॉलोनी निवासी सगीर निजामुद्दीन अहमद (33) का समावेश हैं.

    पुलिस ने तनवीर गेस्ट हाउस के रूम नंबर 7 पर छापा मारकर उपरोक्त जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनसे नकद 15,130 रुपये, मोबाइल, दुपहिया वाहन और ताश के पत्ते सहित 3.29 लाख रुपये का माल जब्त किया है. गेस्ट हाउस में 16 जुआरी जमा होकर जुआ खेले और गेस्ट हाउस के संचालकों को इसकी जानकारी न हो यह आश्चर्य की बात है.

    डीसीपी गजानन राजमाने और एसीपी संजय सुर्वे के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर जयेश भांडारकर, बबन येडगे, एपीआई संदीप बागुल, एएसआई संजय दुबे, कांस्टेबल प्रशांत चचाने, पुरुषोत्तम जगनाड़े, अनंत नान्हे, रंजीत बावने और निर्मला ने कार्रवाई को अंजाम दिया.