Crime News
File Photo

Loading

नागपुर. एक महिला की अशोभनीय हरकत से ओल्ड सक्करदरा परिसर में बवाल मच गया. आंबेडकर जयंती के लिए परिसर में तोरण और झंडे लगाए गए थे. साथ ही 2 दिनों तक भोजनदान का कार्यक्रम भी चला. शनिवार की रात अमिता रामकिशोर जायसवाल नामक महिला ने अपने घर के सामने लगी तोरण तोड़ दी और झंडा फाड़कर जमीन पर फेंक दिया. इसके साथ ही अपने घर के सामने एक पोस्टर लगा दिया जिसमें लिखा था कि ‘दलित लोग घर में प्रवेश न करें.’

परिसर में रहने वाले निखिलेश उर्फ सोनू गौरखेड़े ने जायसवाल के घर के सामने लगा पोस्टर देखा. तोरण और झंडे का हाल देख निखिलेश ने अन्य नागरिकों को जानकारी दी. परिसर में रहने वाले समाज बंधुओं में रोष फैल गया. देखते ही देखते बड़ी तादाद में लोग महिला के घर के सामने जमा हो गए. स्थिति बिगड़ती देख किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

खबर मिलते ही सक्करदरा थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस ने निखिलेश की शिकायत पर अमिता रामकिशोर जायसवाल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.