Shiv Sena
File Photo

    Loading

    नागपुर. पिछले दिनों म्हालगीनगर, हुड़केश्वर पुलिस थाना रोड पर हुए गड्ढों के लिए शिवसेना की ओर से भीख मांगों आंदोलन किया गया. आंदोलन के बाद म्हालगीनगर चौक के पास के गड्ढे तो बुझाए गये लेकिन पुलिस थाना रोड की हालत में सुधार नहीं हुआ. भीख मांगों आंदोलन के दौरान जमा हुए पैसे पूर्व शिवसेना उप शहर प्रमुख दीपक पोहनेकर के नेतृत्व में दीपक कापसे व चंदशेखर श्रीराव, सिद्धू कोमजवार की प्रमुखता में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कुचेवार को सौंपे गये.

    चर्चा के दौरान बताया गया कि महज 100 मीटर रोड का डामरीकरण नहीं किया गया है. इस वजह से कुछ दिनों बाद गड्ढे हो जाते हैं. परिसर की जनता इन गड्ढों से परेशान हो गई है. वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब भी कई जगह गड्ढे हैं.

    आंदोलन के बाद महज लीपापोती के हिसाब से गड्ढों को जैसे-तैसे समतल किया गया. जबकि समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है. जल्द कार्यवाही नहीं किये जाने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई. इस अवसर पर विनोद शाहू, शैलेंद्र आंबीलकर, कार्तिक नारनवरे, गौरव तिजारे, आशीष लोखंडे, शुभम हटवार, शुभम कोरके, मोहित पांडे उपस्थित थे.