Train Bedroll

    Loading

    नागपुर. कोविड संक्रमण काल के कारण बंद हुई विशेष सेवा के तहत 2 वर्ष के बाद रेल मंत्रालय ने यात्रियों को राहत देते हुए एसी कोचेस में एक बार फिर बेडरोल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. मध्य रेल, मुंबई जोन द्वारा 15 ट्रेनें तय की गई जिनमें अलग-अलग तारीखों में तकिया, चादर और कंबल यात्रियों को उपलब्ध रहेंगे. इनमें नागपुर आने वाली 7 जोड़ी यानि अप और डाउन ट्रैक की 14 ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कुछ ट्रेनों में 7 अप्रैल और कुछ में 15 अप्रैल से उपरोक्त सुविधा उपलब्ध होगी.

    खराब हो चुके हैं लिनेन

    हालांकि रेलवे द्वारा यह सुविधा दोबारा शुरू करने का निर्णय 10 मार्च को लिया गया था. यात्रियों को लगा कि अगले ही दिन से उन्हें एसी कोचेस में रेलवे की ओर से लिनेन (रेलवे की ओर से दिये जाने वाले कॉटन के तकिया, चादर, पर्दे आदि) मिलने लगेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इसकी वजह थी कि पिछले 2 वर्षों से स्टोर रूम में बंद पडे अधिकांश लिनेन या तो नष्ट हो चुके हैं या फिर यात्रियों को देने के हिसाब से साफ-सुथरे नहीं. ऐसे में रेलवे ने मैकेनाइज्ड लांड्रियों पर काम तेज कर दिया. साथ ही लिनेन की उपलब्धता के अनुसार ट्रेनों के नाम तय किए गए जिनमें यात्रियों को यह सुविधा देनी है. 

    इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

    07 अप्रैल से

    ट्रेन 12105/06 मुंबई-गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्स.

    ट्रेन 12101/02 एलटीटी-हावड़ा-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्स.

    ट्रेन 12151/52 एलटीटी-हावड़ा-एलटीटी समरसता एक्स.

    ट्रेन 12145/46 एलटीटी-पुरी-एलटीटी सुपरफास्ट एक्स.

    15 अप्रैल से

    ट्रेन 22139/40 पुणे-अजनी-पुणे हमसफर एक्स.

    ट्रेन 22141/42 पुणे-नागपुर-पुणे एक्स.

    ट्रेन 12139/40 नागपुर-मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्स.