Nashikroad station earns 2.75 lakhs, 68 tonnes of goods sent in 3 coaches
File Photo

  • GM लाहोटी ने कहा, चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहें कर्मचारी

Loading

नागपुर. मध्य रेल ने वर्ष 2021-22 में 76.16 मिलियन टन की माल ढुलाई करके अब तक का सर्वश्रेष्ठ माल लदान का रिकॉर्ड दर्ज किया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष के 62.02 मिलियन टन के लदान से 22.8 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा 31 मार्च को अब तक की सर्वश्रेष्ठ दैनिक 6612 वैगन माल ढुलाई का रिकॉर्ड भी बना है.

डीआरएम कार्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 2022 में 7.6 मिलियन टन का लदान हासिल करके अब तक का सबसे अच्छा मासिक लदान किया गया है. यह दिसंबर 2021 में 7.23 मिलियन टन से अधिक है. 40.9 मिलियन टन लदान करके कोयले की लदान में 33.3 प्रतिशत की क्वांटम जंप ने सभी संबंधित बिजली घरों को कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की है. सीमेंट लदान में पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑटो मोबाइल लदान बढ़कर 524 रेक हो गई जबकि पिछले साल 278 रेक में 89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. चीनी लदान वित्तीय वर्ष 2021-22 में बढ़कर 1012 रेक हो गया, जबकि पिछले साल यह 395 रेक था. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लौह और इस्पात का लदान 67 प्रतिशत बढ़कर 3.14 मिलियन टन हो गया. एनटीकेएम में भी 34.4 प्रतिशत वृद्धि और पिछले वर्ष की तुलना में औसत लीड में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

मध्य रेल ने पहली बार 7,329.40 करोड़ रुपये का मूल माल ढुलाई राजस्व हासिल किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि बीडीयू की टीमों की मार्केटिंग के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि रेलवे परिवहन का सबसे सुरक्षित, तेज, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल साधन है. लाहोटी ने सभी कर्मचारियों से अगले वर्ष 2022-23 की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहने को भी कहा है.