Petrol-Diesel Price
File Pic

    Loading

    • 110.80 रुपये प्रतिलीटर पर आया पेट्रोल
    • 95.63 रुपये पर आया डीजल

    नागपुर. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बढ़ रही नाराजगी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में बड़ी कटौती कर लोगों को महंगाई से हल्की राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम किया है. इससे शहर में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है.

    इस कटौती के चलते अभी पेट्रोल 110.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रतिलीटर पर आ गया. देखा जाये, तो शहर में 5 अप्रैल के बाद से पेट्रोल 120.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.88 रुपये पर जाकर स्थिर हो गया था, जिसमें करीब 47 दिनों बाद राहत मिली है.

    इसके पहले सरकार ने पिछले वर्ष दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम कर दी थी. छह महीने बाद एक बार फिर से सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर महंगाई का झटका दे रहे पेट्रोल-डीजल को कम करने का प्रयास किया है.