rtmnu

Loading

नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा व मूल्यमापन मंडल की ओर से ली गई ग्रीष्म सत्र की 22 परीक्षाओं के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गये. परिणाम 11 दिनों के भीतर जारी किये गये. विवि की ग्रीष्म सत्र परीक्षाओं की शुरुआत २२ मई से हुई है. कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षा 27 से 29 मई के बीच खत्म हो चुकी है.

29 मई से विविध पाठ्यक्रमों की कुल 53 परीक्षाएं ली गईं. जिन 22 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये उनमें बीएफए ७ सेमिस्टर (अप्लाइड आर्ट) (न्यू), बीएफए 5 सेमिस्टर (अप्लाइड आर्ट)(न्यू), बीएफए 5 सेमिस्टर (पेंटिंग)(न्यू), सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन, सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच, सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन, सर्टिफिकेट कोर्स इन इंग्लिश, डिप्लोमा इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन रशियन, डिप्लोमा इन जर्मन, डिप्लोमा इन इंग्लिश, एडवांस डिप्लोमा इन इंग्लिश, डिप्लोमा इन ओएल विशारद -1, एडवांस डिप्लोमा इन ओएल प्रज्ञा संस्कृत, एडवांस डिप्लोमा इन ओएल विशारद-2, हायर डिप्लोमा इन अरेबिक (मौलवी फाजील), एडवांस डिप्लोमा इन अरेबिक (मौलवी), हायर डिप्लोमा इन शास्त्री -1 संस्कृत, हायर डिप्लोमा इन संस्कृत शास्त्री -2, पीजी डिप्लोमा इन वीडियो प्रोग्रामिंग, पीजी डिप्लोमा इन नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, एडवांस डिप्लोमा इन अरेबिक (मौलवी आलीम) आदि विषयों का समावेश है.

छात्रों की सुविधा के लिए इन परीक्षाओं के परिणाम जल्दी तैयार किये गये. कम समय में परिणाम घोषित किये जाने पर उपकुलपति सुभाष चौधरी, प्र-उपकुलपति संजय दुधे, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल संचालक प्रफुल्ल साबले व परीक्षा विभाग की सराहना की.