RTE Thane

Loading

नागपुर. जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली नागपुर पंचायत समिति द्वारा आरटीई के तहत दिये गये प्रवेश में अनेक फर्जी मामले सामने आ रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद कुछ मामले जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे गये लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सबसे अधिक फर्जी दस्तावेजों पर प्रवेश सत्र 2022-23 में दिये जाने का जानकारी सामने आ रही है.

दरअसल ग्रामीण के प्रवेश के लिए समिति के सदस्य सचिव शिक्षण विस्तार अधिकारी के मार्गदर्शन में जिम्मेदारी संभाली जाती है लेकिन दस्तावेजों की योग्य तरीके से जांच नहीं होने से बोगस दस्तावेज भी चल रहे हैं.

पालक नितिन उमराव ठाकरे और सुहास मनोहर रसपाले के बच्चों को प्रवेश देते वक्त निवासी प्रमाण पत्र की जांच नहीं की गई. प्रवेश के वक्त पालकों के पास प्रमाण पत्र ही नहीं था. इतना ही नहीं जो राशन कार्ड लगाया गया था उसे जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय से जारी ही नहीं किया गया. इसकी पुष्टि खुद ग्रामीण तहसीलदार ने भी की है.