RTE Thane

    Loading

    नागपुर. राज्य सरकार के शिक्षा संचालानलय द्वारा आरटीई प्रवेश के संबंध में परिपत्रक जारी किया गया. इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 23-24 हेतु स्कूलों का पंजीयन 23 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा. पंजीयन कराने की जिम्मेदारी शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विभाग को सौंपी गई है.

    आरटीई एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मो. शाहिद शरीफ ने बताया कि अनुदान को लेकर स्कूलों का सरकार के विवाद चल रहा है. पिछले दिनों स्कूलों ने पहले अनुदान, बाद में प्रवेश की भी मांग की थी. इस हालत में सभी स्कूल पंजीयन के लिए तैयार होंगे या नहीं यह भी संदेह का विषय है. पंजीयन के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया में गूगल मैपिंग करना होता है.

    इसी आधार पर अभिभावकों को ऑनलाइन प्रवेश के लिए गूगल पता मुहैया कराया जाता है. नेशनल इनफार्मेशन कॉरपोरेशन के माध्यम से गूगल में सर्विस चलाई जाती है. अब स्कूलों की नाराजगी के बीच पंजीयन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग के लिए चुनौती भरा काम होगा.