RTE Thane

Loading

नागपुर. सभी को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी तरह की फीस देने का उल्लेख नहीं है लेकिन अनेक स्कूलों द्वारा नियमों के खिलाफ फीस वसूली की जा रही है. आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ के नेतृत्व में पालकों के शिष्टमंडल ने प्रभारी उप शिक्षाधिकारी सुशीला बंसोड़ को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं रखीं.

चर्चा के दौरान बताया कि चौथी कक्षा के 5 आरटीई के छात्रों को आदर्श संस्कार स्कूल ने परीक्षा से वंचित रखा. 6,000 रुपये शुल्क भरने पर ही परीक्षा में बैठने देने की बात कही. इस संबंध में बंसोड़ ने जल्द ही कार्यवाही करने और इससे पहले वसूली गई फीस लौटाने का भी आश्वासन दिया. इस अवसर पर पीड़ित पालक घनश्याम सोरते, परवीन दलाल, प्रशांत वानखेड़े, पिंटू मेंडे व शशिकांत डवरे उपस्थित थे.