
- क्राईम ब्रांच की कार्रवाई, आरोपी अरेस्ट
नागपुर. क्राईम ब्रांच ने मंगलवार की शाम जरीपटका थाना क्षेत्र में चल रहे देहव्यवसाय के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी धनदाय नगर, नारा रोड निवासी अमीत लालवानी बताया गया. पुलिस को जानकारी मिली की जरीपटका परिसर में एक व्यक्ति अपने घर में देहव्यवसाय चला रहा है. उसके घर में हर दिन कई लड़कियां और ग्राहक आते है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोपहर 3 बजे अपने पंटर को उसके घर भेजा.
सौंदा करने पर दलाल 4,000 रुपये में लड़की देने के लिए तैयार हो गया. उसने पंटर को लड़की दिखाई इसके बाद उसके घर के बाहर घात लगाए बैठे पुलिसकर्मिंयों ने रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने देह व्यवसाय कर रही 27 वर्षीय एक युवती को अपने कब्जे में लिया. जानकारी है कि आरोपी अमित ने 3 महीने पहले ही किराये पर मकान लिया था. हर दिन उसके घर में कई लड़कियों और ग्राहकों का आना जाना रहता था. छानबीन करने पर पुलिस ने उसके घर से कुछ मात्रा में गुटखा मिला है. संभावना जताई जा रही है कि आरोपी खुटखा तस्करी में भी लिप्त है. पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है.