Rain so far 117 mm

    Loading

    नागपुर. सिटी में शनिवार को सुबह से ही बदराया मौसम था. फिर धूप भी निकली. दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छाने लगे. शाम करीब 4 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हुई. उसके बाद देर रात तक कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा. मौसम विभाग ने बीते 24 घंटों में शनिवार को सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 4.1 मिमी बारिश दर्ज की.

    वहीं सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. सिटी का अधिकतम तापमान 33.2 डिसे और न्यूनतम तापमान 23.7 डिसे दर्ज किया गया. विभाग ने संभावना जताई है कि 8 जुलाई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

    5 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 3 और 4 जुलाई को विदर्भ के कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. सिटी में रोज एक-दो स्पेल की बारिश होगी. इस दौरान तापमान में भी कमी आने के संकेत विभाग ने दिये.