ST BUS
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना के कारण दो साल बाद होने वाली पंढरपुर यात्रा के लिए एसटी के नागपुर विभाग से अतिरिक्त 100 बसें चलाई जाएगी. अषाढ़ी एकादशी के उपलक्ष्य में विट्ठल-विट्ठल जप करते हुए लाखों भक्त पंढरपुर जाते हैं लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों से पंढरपुर यात्रा बंद थी लेकिन अब इस यात्रा का आयोजन फिर से किया जा रहा है. यह बसें 6 से 14 जुलाई के बीच चलाई जाएगी.

    नागपुर से प्रस्थान करने वाली यात्रा बसें नागपुर, कलामनुरी, हिंगोली, औंधा परभणी और कटोल से पंढरपुर होते हुए यात्रा करेंगी. प्रस्थान बसें कटोल, कारंजा, अमरावती, कारंजा लाड, वाशिम हिंगोली, परभणी, परली, अंबेजोगाई, कुर्दवाड़ी से होंगी.

    पंढरपुर यात्रा के लिए जाने वाले 4 श्रद्धालु गणेशपेठ बस स्टैंड के साथ-साथ उमरेड रामटेक, कटोल, सावनेर से अपना आरक्षण पहले से करा लें, ताकि बस स्टैंड पर भीड़भाड़ से बचा जा सके. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के मंडल नियंत्रक ने भक्तों से पंढरपुर यात्रा विशेष बस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है.