
नागपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली. मृतक नेहरू पार्क, शिवनगर निवासी नंदकिशोर श्यामराव पायतोड़े (68) बताया गया. बीते वर्ष नंदकिशोर की पत्नी का देहांत हो गया. तब से वह मानसिक तनाव में रहने लगे. तनाव के चलते 16 मार्च की रात उन्होंने अपने घर में विष प्राशन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत चिंताजनक बनी हुई थी. शनिवार को नंदकिशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने उनके बेटे योगेश की सूचना पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.