तहसीलदारों ने किया आंदोलन, 4 मई से कामबंद की दी चेतावनी

    Loading

    नागपुर. अपनी विविध मांगों को लेकर जिले के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने कलेक्ट्रेट में काला फीता लगाकर आंदोलन किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो 4 मई से कामबंद कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन की ओर से कहा गया कि नायब तहसीलदार व तहसीलदार संवर्ग के नियमितिकरण व सीनियरिटी की सूची जाहिर करने के संदर्भ में प्रस्ताव कोंकण, नाशिक व पुणे संभाग में मंजूर हो गई है लेकिन औरंगाबाद, अमरावती व नागपुर संभाग में अब तक सरकार को सादर भी नहीं किया है. जिसके चलते नायब तहसीलदार व तहसीलदार व तहसीलदार से उप जिलाधिकारी संवर्ग की पदोन्नति रुकी हुई है. इससे असंतोष निर्माण हो गया है. 

    18 को सामूहिक छुट्टी

    संगठन अध्यक्ष श्रीराम मुंदड़ा ने बताया 18 अप्रैल को संगठन के सभी सदस्य व पदाधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. सभी संवर्ग को पदोन्नति देने, परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार, तहसीलदर की परिवीक्षाधीन कार्यावधि समाप्त कर स्थायित्व प्रमाणपत्र के संदर्भ में प्रस्ताव पर तत्काल निर्णय लेने, महिला अधिकारियों को राजस्व विभाग में सहुलियत की जगह पर नियुक्ति करने की मांग रखी गई है. आंदोलन में प्रताप वाघमारे, चैताली सावंत, प्रियदर्शनी बोरकर, सचिन यादव, सीमा गजभिये. महादेवराव दराडे, रंजित दुसावार, संगठन सचिव निंबालकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.