Trains In Rain
File Photo

Loading

नागपुर. अधोसंरचना के नाम पर तो कभी रेल रोको आंदोलन. महीनों से वर्ष में प्रवेश कर चुके ट्रेनों की लेटलतीफी और घंटों की देरी से सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को भी कई ट्रेनें देरी से चलीं. कुछ ट्रेनें रद्द भी रही और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. शनिवार को ट्रेन 18237 कोरबा-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और ट्रेन 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रही.

वहीं ट्रेन 12860 हावड़ज्ञ-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 04.00 घंटे, ट्रेन 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 03.55 घंटे, ट्रेन 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 03.30 घंटे, ट्रेन 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 05.00 घंटे, ट्रेन 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 03.30 घंटे, ट्रेन 12906 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस 06.15 घंटे, ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे, ट्रेन 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 02.30 घंटे, ट्रेन 12222 हावड़ा-पुणे दुरांतो एक्सप्रेस 04.00 घंटे की देरी से चली. 

डायवर्सन ने बढ़ाई परेशानी

वहीं दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल ने कागज नगर-बल्लारशाह सेक्शन में में मकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागज नगर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जारी है. 26 सितंबर तक चलने वाले उक्त कार्य के चलते कई ट्रेनों को निर्धारित तारीखों पर रद्द या डायवर्ट किया गया है. डायवर्ट रूट पर ट्रेनों की ऑनलाइन स्थिति ज्ञात न होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनकी ट्रेन अपने निर्धारित समय की देरी से नागपुर पहुंचेगी.