इटरसी पुलिया निर्माण की कछुआ चाल, लारोकर के नेतृत्व में गडकरी से मिले व्यापारी

    Loading

    नागपुर. उत्तर नागपुर के जरीपटका इलाके में बन रही इटारसी पुलिया का कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तलवाल बिल्डिंग से गोंडवाना चौक व आगे कब्रिस्तान तक रोड बंद होने से हजारों नागरिकों को घूमकर दूसरे रास्तों से जाना पड़ रहा है. दूकानदारों की ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है. महाराष्ट्र विकास मंच के अध्यक्ष कार्तिक लारोकर के नेतृत्व में व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर पुलिया का कार्य तेज गति से करवाने का निवेदन किया.

    उन्होंने संबंधित ठेकेदार से पुलिया को तेज गति से पूरा करने का निर्देश देने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में संजय तिवारी, महेश भटेजा, राजेश धनवानी, विनोद मुलानी, राजेन्द्र पाठक, सुशील पांडे, राजेश खत्री, विजय थोरात, कमल भूधलनी, घनश्याम लालवानी, दिलीप धनवानी शामिल थे. शिष्टमंडल ने उत्तर नागपुर के प्रकल्पों व विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने की मांग भी रखी.