62 विधायकों पर विदर्भवादियों का निशाना, किया अनोखा ‘गधा बोल’ आंदोलन

    Loading

    नागपुर. बीते 7 दिनों स्वतंत्र विदर्भ राज्य निर्माण व विविध समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे विदर्भवादियों ने अनोखा गधा बोल आंदोलन किया. आंदोलन के जरिए विदर्भ के सभी 62 विधायकों पर निशाना साधते हुए मांग की गई कि शीतकालीन अधिवेशन में अब तक विदर्भ के मुद्दे व समस्याओं पर कुछ नहीं बोलने वाले अब तो बोलें. बिजली बिल, अनाज पर जीएसटी, किसानों की समस्याएं, गीला अकाल, गायरान जमीन के संदर्भ में बोलने की मांग की.

    विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष ऍड. वामनराव चटप ने कहा कि विदर्भ के मुद्दे पर सत्ता पाने के बाद सभी पार्टी के नेता विदर्भ को भूल जाते हैं. यह दगाबाजी दशकों से हो रही है. वादाखिलाफी विदर्भ की जनता झेल रही है लेकिन यह अब सहन नहीं किया जाएगा. आंदोलन में मुकेश मासुरकर, ज्योती खांडेकर, शोभा येवले, अरुण केदार, नरेश निमजे, गणेश शर्मा, प्यारूभाई उर्फ नौशाद हुसैन, हरिभाऊ पानबुडे, चंद्रकांत रेड्डी, संतोष खोडे,

    रंजना झोडे, विजय मोंदेकर, माधुरी चौहान, संगीता अंबारे, निलीमा सेलूकर, लक्ष्मीकांत गोन्नाडे, शशिकला माने, शंकर बर्मन, तारेश दुरुगकर, प्रशांत जयकुमार, मोहम्मद अकबर, विजय खानोरकर, सुभाष मुरोडीया सहित बड़ी संख्या में विदर्भवादी शामिल हुए.